Search

रांची: संत जेवियर स्कूल में 48वां वार्षिक एथलेटिक मीट उत्साहपूर्वक संपन्न

Ranchi : St. Xavier’s School, Doranda में 48वां वार्षिक एथलेटिक मीट–2025 आज अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. पूरे परिसर में अनुशासन, टीम भावना, फिटनेस, प्रतिस्पर्धा और विद्यालयीय एकता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. भव्य उद्घाटन समारोह, आकर्षक मार्च-पास्ट और विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाओं ने कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह भर दिया.

Uploaded Image

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Rishabh Kr. Jha, I.P.S., SP, ATS, Jharkhand ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को कम-से-कम एक खेल में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि खेल न केवल आत्मविश्वास और अनुशासन बढ़ाते हैं, बल्कि शारीरिक व मानसिक मजबूती का भी निर्माण करते हैं. ओलंपियन नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लगन और निरंतर परिश्रम से उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है.

Uploaded Image

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुव्यवस्थित मार्च-पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की तथा विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

 

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि  Abha Rani Shah, SCB, Principal, St. Charles School, Hesag ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशिष्ट बनाया और खिलाड़ियों की खेलभावना की प्रशंसा की.

व्यक्तिगत चैंपियनशिप विजेता

श्रेणी         छात्र/छात्रा हाउस  
सब-जूनियर Asad Haque John De-Britto (Orange)
जूनियर         Amulya P. Dungdung Gonzaga (Yellow)
इंटर           Abhijeet Kerketta De-Nobili (Violet)
सीनियर गर्ल्स Manshi Priya Kostka (White)
सीनियर बॉयज Pratik Surin एवं Nitin Lakra Berchmans (Blue)  

 

ग्रुप चैंपियनशिप परिणाम

Athletics

1st – De-Nobili House (Violet)

2nd – Berchmans House (Blue)

3rd – John De-Britto House (Orange)

 

March Past

1st – Kostka House (White) – 1619 points

2nd – De-Nobili House (Violet) – 1288 points

3rd – Loyola House (Green) – 1212 points

 

Discipline

1st – Kostka House (White) – 1620 points

2nd – De-Nobili House (Violet) – 1260 points

3rd – Xavier House (Red) – 1226 points

ओवरऑल पोजीशन

1st – De-Nobili House (Violet) – 2641 points

2nd – Loyola House (Green) – 2464 points

3rd – Xavier House (Red) – 2463 points


भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. यह वार्षिक आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना को और प्रबल करता है तथा उन्हें निरंतर प्रयास, संघर्ष और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है.

 

विद्यालय प्रशासन ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम एक यादगार सफलता बना.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp