Search

रांची: 50वीं सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता 27 से, 950 बच्चे लेंगे हिस्सा

Ranchi : रांची में 27 से 30 दिसंबर तक 50वीं सब जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता है, जिसे झारखंड योग एसोसिएशन और अरविंदो सोसायटी हेसल ब्रांच मिलकर करा रहे हैं. कार्यक्रम रातू रोड के रतनलाल जैन स्मृति भवन में होगा.

 

आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद ने बताया कि 8 से 18 साल के बच्चे इसमें भाग लेंगे. अभी तक 27 राज्यों से करीब 950 प्रतिभागी और अधिकारी आने की पुष्टि कर चुके हैं. 24 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और त्रिपुरा की टीमें रांची पहुंच जाएंगी.

 

झारखंड योग संघ के महासचिव आदित्य कुमार सिंह के मुताबिक बच्चों को 6 अलग-अलग आयु वर्ग में बांटा गया है. इस प्रतियोगिता में पारंपरिक योग, आर्टिस्टिक योग, रिदमिक योग और फ्री फ्लो योग जैसी रोचक स्पर्धाएं होंगी.

 

संघ के सीईओ संजय कुमार झा ने कहा कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था रानी सती मंदिर धर्मशाला और रतनलाल जैन समिति भवन में की गई है.

 

27 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे प्रतियोगिता की शुरुआत मार्च-पास्ट से होगी. उद्घाटन के मौके पर 50 किलो का केक काटा जाएगा. साथ ही शानदार योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp