Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता (एसजीएफआई) का शुभारंभ कल (गुरुवार) किया जाएगा. यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता बीआईटी मेसरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में आयोजित की जा रही है.
इस प्रतियोगिता में देश के 39 राज्यों एवं इकाइयों से कुल 1166 फुटबॉल खिलाड़ी तथा 155 कोच और मैनेजर भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का आयोजन अंडर-14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग में किया जा रहा है, जो खेल के क्षेत्र में बालिकाओं की बढ़ती भागीदारी और सशक्तिकरण को दर्शाता है.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन कल प्रातः 11 बजे झारखंड सरकार के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा बीआईटी मेसरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित फुटबॉल मैदान में किया जाएगा.
उन्होंने जानकारी दी कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों का आगमन 16 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है. सभी खिलाड़ियों, कोचों एवं मैनेजरों के लिए आवासन, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि वे पूरी एकाग्रता के साथ प्रतियोगिता में भाग ले सकें.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का झारखंड आगमन पर रेलवे स्टेशनों पर पारंपरिक झारखंडी पाड़िया गमछा ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया जा रहा है, जिससे अतिथियों को राज्य की समृद्ध संस्कृति और आतिथ्य परंपरा का अनुभव मिल रहा है.
यह प्रतियोगिता 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी प्रशासनिक, तकनीकी एवं खेल संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
यह आयोजन न केवल झारखंड को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करेगा, बल्कि देशभर की उभरती बालिका फुटबॉल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने में भी अहम भूमिका निभाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment