Search

रांची: ADG व SSP ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओपी का किया कार्य आरंभ

Ranchi : रांची पुलिस ने विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. गुरुवार को एडीजी सीआईडी मनोज कौशिक और एसएसपी राकेश रंजन द्वारा नवनिर्मित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओपी कांके का कार्य आरंभ किया गया. 

 

कांके क्षेत्र के निवासियों, विशेषकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस ओपी का स्थापना किया गया.

 

इसके स्थापना से क्षेत्र में न केवल अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था का संधारण बेहतर होगा, बल्कि आमजन और छात्रों की सुरक्षा को भी पुख्ता किया जा सकेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस तक आमजन की पहुंच अब और भी सुलभ हो जाएगी, जिससे पुलिस-जनसंपर्क मजबूत होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp