Search

रांची : प्रशासक ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया औचक निरीक्षण

Ranchi : रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने सेवा सदन के पास बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का औचक निरीक्षण किया. यह एसटीपी सेवा सदन, अपर बाजार और आसपास के इलाकों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ कर बड़ा तालाब में छोड़ने के लिए बनाया गया है. इसकी क्षमता 3 एमएलडी है.

 

निरीक्षण के दौरान अभियंताओं ने बताया कि एसटीपी पूरी क्षमता के साथ सही तरीके से काम कर रहा है और साफ किया गया पानी बड़ा तालाब में प्रवाहित किया जा रहा है. प्रशासक ने एसटीपी की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और निर्देश दिया कि प्लांट की नियमित निगरानी करते हुए इसे पूरी क्षमता पर चलाया जाए.

 

इसके साथ ही प्रशासक ने बड़ा तालाब में वर्षों से जमी गाद को हटाने के लिए पोकलेन और सुपर सकर मशीन से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि तालाब को साफ और दुर्गंध मुक्त रखा जा सके. प्रशासक ने अधिकारियों को बड़ा तालाब क्षेत्र के लिए एक अतिरिक्त एसटीपी के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा.

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) सहित शहर के सभी जलाशयों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त रखना रांची नगर निगम की प्राथमिकता है. इस दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. निरीक्षण के समय सहायक प्रशासक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp