Ranchi : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन झारखंड ने उत्तर प्रदेश पर पूरी तरह दबदबा बना लिया है.
झारखंड ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 561 रन बनाकर घोषित की. टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. शरणदीप सिंह ने 139 रन, कुमार कुशाग्र ने 102 रन, शिखर मोहन ने 78 रन और आर्यमन सेन ने 75 रन बनाए. कप्तान विराट सिंह ने 50 रन का योगदान दिया. रॉबिन मिंज 62 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुकूल रॉय ने 43 रन जोड़े.
उत्तर प्रदेश की ओर से कुणाल और शिवम शर्मा को दो-दो विकेट मिले. जवाब में उत्तर प्रदेश की पहली पारी झारखंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 176 रन पर सिमट गई.
यूपी के लिए शिवम शर्मा ने 28 और सिद्धार्थ यादव ने 14 रन बनाए. झारखंड की ओर से शुभम कुमार सिंह ने 4 विकेट और जतिन कुमार पांडे ने 3 विकेट झटके.
फॉलोऑन खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी भी कमजोर रही. दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने 69 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए. दूसरी पारी में आर्यन चुड़ैल ने 24 रन, सिद्धार्थ यादव ने 16 रन बनाए, जबकि माधव कौशिक 9 रन बनाकर नाबाद हैं.
झारखंड की ओर से साहिल राज, जतिन और सौरव को दो-दो विकेट मिले, वहीं शुभम सिंह को एक विकेट मिला. अब झारखंड को मैच जीतने के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment