Ranchi : आगामी 20 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा वार्ड संख्या-22, आदिवासी मैदान, हिंदपीढ़ी में प्रस्तावित बहुउद्देशीय हॉल-सह-प्रशिक्षण भवन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
इसी क्रम में आज 18 दिसंबर को प्रशासक सुशांत गौरव ने नगर निगम की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सफल और सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.
साफ-सफाई पर विशेष जोर
प्रशासक ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया. सभी संपर्क मार्गों पर नियमित झाड़ू, कूड़ा उठाव, ब्लीचिंग पाउडर व एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव तथा नालियों की विशेष सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया.
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
इनफोर्समेंट टीम को वीआईपी मूवमेंट मार्ग पर लगातार गश्त करने और अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए.
सिविल वर्क और सड़क सुधार
मार्ग में स्थित खुले नालों को ढकने, टर्निंग पॉइंट पर सड़क समतलीकरण और आवश्यक स्थानों पर पैच वर्क कराने के लिए अभियंत्रण शाखा को निर्देशित किया गया.
बिजली और केबल व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश
अनावश्यक रूप से लटके हुए केबल और तारों को तुरंत हटाने को कहा गया, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.
प्रशासक ने स्पष्ट किया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं, ताकि कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक संजय कुमार, नगर प्रबंधक, अभियंता एवं नगर निगम के अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment