Ranchi: शिक्षा का उद्देश्य मात्र पाठ्यक्रम को पूरा करना ही नहीं, बल्कि अंतर्मन में अच्छे विचारों का निर्माण करना है. समाज के प्रति जागरूकता पैदा करना जरूरी है. संवेदनशील व्यक्ति ही असमर्थों के प्रति सहानुभूति का भाव रखता है, इसीलिए बच्चों को संवेदनशील होना चाहिए. ये गुण शिक्षा के माध्यम से आता है. ये बातें कैंब्रियन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. नीता पांडेय ने कही.
इसे भी पढ़ें-शिंजो आबे हत्याकांड खुलासा: शिंजो को नहीं, धार्मिक संगठन के नेता को मारना चाहता था हमलावर
शिक्षा से सर्वांगीण विकास- डॉ. नीता पांडेय
कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. नीता पांडेय ने जोर दिया कि शिक्षा का उद्देश्य जीवन का सर्वांगीण विकास करना है. प्रिंसिपल ने ये बातें स्कूल के छात्रों, शिक्षकों के द्वारा दीपशिखा और रुक्का ग्राम के बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी के हर तबके के लोगों में दायित्व बोध के प्रति जागरूकता पैदा होती है. हर वर्ग की जीवन शैली को समझकर उनमें जागरूकता पैदा करना जरूरी है. डॉ. नीता पांडेय ने कहा कि इससे वे समाज के निर्माण में सार्थक योगदान दे पाते हैं.
कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खेल, चित्रांकन, संभाषण में अपनी प्रतिभा दिखाई. इस मौके पर बच्चों ने अपने अनुभवों को भी साझा किया. कैंब्रियन स्कूल के छात्रों ने खिलौना, स्टेशनरी, पोशाक सहित दैनिक जीवन की उपयोगी चीजें रूक्का ग्राम के बच्चों को भेंट की. कार्यक्रम का शानदार आयोजन एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर आशा राज ने किया. उन्होंने सहयोग करने वाले छात्रों, उन्हें प्रेरित करने वाले अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें-रहें सतर्क : रांची में पांच दिन बाद कोरोना से बुजुर्ग की मौत, मेडिका में चल रहा था इलाज
Leave a Reply