- व्यापारियों ने निकाला मशाल जुलूस
Ranchi : प्रशासन द्वारा काठीटांड़ चौराहा पर बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग बंद किए जाने के विरोध में रातु चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आक्रोश है. लंबे समय से चौराहा बंद रहने से परेशान व्यापारियों का गुस्सा अब सड़कों पर आ गया है. मंगलवार शाम में सैकड़ों दुकानदारों ने काठीटांड़ चौराहा से मां काली मंदिर तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
रातु चैम्बर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने घूम-घूमकर कर 21 जनवरी को काठीटांड़ बंद का ऐलान किया है. मशाल जुलूस के दौरान हाथों में मशाल लिए व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि चौराहा बंद होने से व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है.
इसका सीधा असर छोटे दुकानदारों, ठेले-खोमचे वालों पर पड़ गया है. इसके साथ ही स्थानीय ग्राहकों पर पड़ रहा है, जिससे रोजी-रोटी पर संकट आ गया है.
चैम्बर के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना व्यापारियों से कोई बातचीत किए चौराहा बंद कर दिया. उन्होंने मांग की कि काठीटांड़ चौराहा अविलंब खोला जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
मशाल जुलूस के दौरान काठीटांड़ चौक और आसपास के दुकानदारों से बंद को सफल बनाने की अपील की गई, व्यापारियों ने 21 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment