Search

रांचीः आदिवासी सरना पड़ाह समाज ने ओरमांझी में निकाला मशाल जुलूस

Ormanjhi : सिरमटोली फ्लाइओवर रैंप के विरोध में चार जून को आहूत बंद के समर्थन में झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़ाह समाज ने मंगलवार की शाम ओरमांझी में मशाल जुलूस निकाला. समाज के लोगों ने आम जनता से कल की बंदी को सफल बनाने की अपील की.

मशाल जुलूस में अध्यक्ष समुन्दर पाहन, सुरेश मुंडा, दुबेश्वर बेदिया, दीपक कुमार मुंडा, उदित मुंडा, कामेश्वर बेदिया, सिकंदर मुंडा, सुधीर मुंडा, परमेश्वर मुंडा, बिनोद मुंडा, संजय मुंडा, विजय आंनद शामिल थे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp