Search

रांची: चंगाई सभा में हो रहा आदिवासियों का धर्मांतरण- फूलचंद तिर्की

Ranchi : केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय कार्यालय 13 आर आईटी बिल्डिंग कचहरी में धर्मांतरण दोहरा लाभ एवं डीलिस्टिंग को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई. केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी परंपरा संस्कृति हक अधिकार पर चौतरफा हमला हो रहा है. ईसाई मिशनरियों द्वारा षड्यंत्र किए जा रहे है.

 

चंगाई सभा के माध्यम से भोले भाले, दुखी पीड़ित एवं गरीब आदिवासियों को बरगला कर धर्मांतरण करा रहे हैं. अंधविश्वास के जाल में फंसा कर धर्मांतरण किया जा रहा है. आदिवासियों के आरक्षण का लाभ ले रहे है. 

 

केंद्रीय सरना समिति केंद्र सरकार से डिलिस्टिंग की मांग को लेकर 12  दिसंबर को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय महाधरना करेगा. मौके पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षण ललित, भुवनेश्वर लोहार, केंद्रीय महिला सरना समिति के अध्यक्ष निशा भगत, रांची जिला केंद्र सरना समिति के अध्यक्ष अमर तिर्की, केंद्र के प्रवक्ता एंजेल लकड़ा, महासचिव विनय उरांव संजय तिर्की एवं अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp