Search

रांची: संत अन्ना धर्मसंघ की 30वीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय विकास मेले का शुभारंभ

Ranchi : पुरूलिया रोड स्थित संत अन्ना विद्यालय मूल मठ में आज संत अन्ना धर्मसंघ की संस्थापिका माता मेरी बेर्नादेत्त और उनकी तीन सहयोगियों की हड़गड़ी की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर दो दिवसीय विकास मेले का शुभारंभ हुआ.

Uploaded Image

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुपीरियर जेनरल सिस्टर लिली ग्रेस टोपनो और रांची प्रोविंश की प्रोविंशियल सिस्टर सुजाता कुजूर रहीं. मेले के दौरान फादर रोशन टोप्पो ने सभी स्टॉल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले से ग्रामीण और दलित क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलते हैं.

 

मेले में देश के विभिन्न प्रांतों के स्टॉल लगे हैं, जिनमें गुमला, मध्य प्रदेश, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, सिमडेगा और कांके शामिल हैं. यहां महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, कपड़े, बैग, स्वेटर, जैकेट सहित मडुआ आटा, आंवला अचार, बांस का अचार, कुरथी दाल और विभिन्न चूर्ण व तेल भी उपलब्ध हैं.

 

साथ ही, मेले में विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार के स्वदेशी व्यंजन जैसे भुना और उबला टापियोका, झालमुरी, मालपुआ, रसगुल्ला और पानी पुरी भी परोसे जा रहे हैं. कुल 25 स्टॉलों के साथ यह मेले का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चल रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp