Search

रांची : 400 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

Ranchi : अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक कुंज, कश्यप विहार स्थित एक किराये के मकान से दो युवकों को 400 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने इस संबंध में जानकारी दी

 

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उ इलाके में कुछ संदिग्ध युवक नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना के आधार पर सिटी एसपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसके तहत नवनीत कुमार विश्वास के किराये के मकान पर विधिवत छापामारी की गई.

 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दिनेश कुमार राम और शिवम कुमार को 400 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. इस मामले में तीन अन्य नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp