Search

रांची विश्वविद्यालय ने धूमधाम से मनाया अपना 66वां स्थापना दिवस

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय का 66वां स्थापना दिवस आज विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ की गई. इसके पश्चात कुलपति महोदय को पारंपरिक अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

 

Uploaded Image

 

छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष (DSW) प्रो. सुदेश कुमार साहू ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अतिथियों और उपस्थितजनों का स्वागत किया.कुलपति डॉ. डी.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड से आकर मात्र तीन महीनों में तीन विश्वविद्यालयों में कार्य करने का अवसर मिला है. अब रांची विश्वविद्यालय में रहकर कुछ नया करने की इच्छा है, विशेषकर यहां के फैकल्टी सदस्यों और विद्यार्थियों के हित में.उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय के कुछ अधीनस्थ (अफिलिएटेड) कॉलेजों में आधारभूत संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) की कमी एक गंभीर विषय है और वे स्वयं इस ओर विशेष ध्यान देंगे. उनका उद्देश्य सभी कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करना है.

 

Uploaded Image

 

कुलपति के संबोधन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत नृत्य से हुई. इसके बाद एक विशेष प्रस्तुति के माध्यम से रांची विश्वविद्यालय की 1960 से 2025 तक की गौरवशाली यात्रा को नाटक के रूप में दर्शाया गया.संगीत विभाग द्वारा मल्हार राग पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इसके उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.अंत में नृत्य विभाग द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई. धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ.

 

Uploaded Image

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp