Search

रांची विश्वविद्यालय ने फाइनेंशियल लिटरेसी के लिए अर्थनिर्मिति के साथ किया एमओयू

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय ने छात्रों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अर्थनिर्मिति (सुनील पटौदिया वेलफेयर फाउंडेशन की ब्रांड कंपनी) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. 

 

यह समझौता माननीय कुलपति डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में काउंसिल ऑफ वोकेशनल स्टडीज (सीवीएस) एवं आईक्यूएसी की पहल पर संपन्न हुआ.

 

इस एमओयू के तहत रांची विश्वविद्यालय के सभी पीजी एवं विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को अनिवार्य और पूरी तरह निःशुल्क फाइनेंशियल लिटरेसी सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा.

 

यह कोर्स भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और वर्तमान में आईआईटी मद्रास सहित महाराष्ट्र के कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है.

 

अर्थनिर्मिति द्वारा छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी सदस्यों को भी वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे राज्य के छोटे शहरों, कस्बों और गांवों के छात्रों को फंड मैनेजमेंट के गुर सीखने का अवसर मिलेगा.

 

इसके अलावा, जनवरी 2026 में 40 बैंकों द्वारा आयोजित होने वाले कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भी अर्थनिर्मिति सहयोग करेगी, जिससे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.

 

एमओयू पर विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. जी.सी. साहु तथा अर्थनिर्मिति की ओर से उनके प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर डीन कॉमर्स डॉ. अमर कुमार चौधरी, प्रॉक्टर डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति प्रकाश, डिप्टी डायरेक्टर सीवीएस डॉ. स्मृति सिंह सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पीजी साइंस विभागों के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp