Ranchi : झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के हाल ही में संपन्न चुनाव में रांची से विजयी हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने आज प्रदेश कांग्रेस भवन से भव्य विजय जुलूस निकाला. जुलूस में बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता शामिल हुए. पूरे मार्ग में उत्साह और संगठनात्मक एकता का माहौल देखने को मिला.
इस अवसर पर रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कुमार राजा, वरिष्ठ नेता शाहबाज अहमद, मेहुल प्रसाद और प्रिंस बट ने विजयी पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर पर निर्वाचित पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में विक्की ठाकुर, शिल्पी कुमारी वर्मा और सैलिन जया एक्का शामिल हैं. प्रदेश महासचिव के रूप में आयुष अग्रवाल और दीपक साव, जबकि प्रदेश सचिव के रूप में अंशु तिवारी निर्वाचित हुए हैं. जिला अध्यक्ष के पद पर गौरव सिंह, रांची जिला उपाध्यक्ष के रूप में नेयाज अंसारी, जिला महासचिव के रूप में हुसैन अंसारी, अंकित सिंह और मो. इमरान चुने गए हैं.
विधानसभा स्तर पर कांके से सैफुल्लाह, रांची से वसीम अंसारी और हटिया से आतिफ बदर विधानसभा अध्यक्ष बने हैं. रांची विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में टिंकू कुमार पासवान का निर्वाचन हुआ है. इसके अलावा अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारी भी जुलूस में शामिल रहे.
मीडिया से बातचीत में रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि युवा कांग्रेस के चुनाव संगठन की लोकतांत्रिक मजबूती को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित युवा नेतृत्व पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा.
वहीं, रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी मेहुल प्रसाद ने कहा कि यह विजय जुलूस केवल चुनावी जीत का उत्सव नहीं है, बल्कि संगठन की एकता और युवाओं के जोश का प्रतीक है. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment