Search

रांची : विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कुश्ती सलेक्शन ट्रायल 2025 का हुआ आयोजन

Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज की ओर से विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कुश्ती सलेक्शन ट्रायल 2025 का सफल आयोजन हुआ. बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी के कुश्ती कोर्ट में आयोजन हुआ.  मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो डॉ सुदेश कुमार साहू उपस्थित रहे.

 

 

उद्घाटन समारोह डॉ साहू ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, जो न केवल शारीरिक बल और कौशल को विकसित करता है. बल्कि अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है.  उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे खेल में श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करें. कहा कि जीत या हार की चिंता न करें.

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने की. उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है. कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता को बढ़ाता है. बल्कि टीम भावना, अनुशासन, नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ करता है.

 

इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों— मारवाड़ी कॉलेज, योगदा सत्संग महाविद्यालय धुर्वा, आरएलएसवाई कॉलेज, केओ कॉलेज गुमला, बीएस कॉलेज लोहरदगा, सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा, एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची, महिला कॉलेज लोहरदगा, गोस्सनर कॉलेज, यूकेएसएम कॉलेज डकरा और आरटीसी कॉलेज ओरमांझी से कुल 10 महिला और 29 पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया.


चयनकर्ताओं ने पुरुष वर्ग से 7 खिलाड़ियों और महिला वर्ग से 15 खिलाड़ियों का चयन किया, जो अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रेसलिंग प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. संपूर्ण आयोजन का संचालन कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ राहुल कुमार और पीटीआई शिव सागर के नेतृत्व में किया गया. 


इस अवसर पर कॉलेज के बर्सर रोनाल्ड पंकज खलखो, झारखंड कुश्ती संघ के सचिव रजनीश कुमार सिंह, जिला हॉकी संघ के सचिव विजय कुमार, चयनकर्ता विजय वर्मा, धीरज महतो, बबलू कुमार, रोशन कुमार साहू, जुगल किशोर, देव कुमार, राजू कुमार, कोच मोहम्मद नसीम, विभिन्न महाविद्यालयों के खेल अधिकारी, पीटीआई, झारखंड कुश्ती संघ की तकनीकी टीम तथा कॉलेज के छात्र सुमित कुमार महतो और आशुतोष कुमार उपस्थित रहे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp