Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को लोक भवन, रांची में आयोजित उत्तर प्रदेश तथा त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय के राज्य स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास और आध्यात्मिक चेतना के लिए विश्वविख्यात है. वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज और मथुरा जैसे पावन स्थल न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए आस्था और सांस्कृतिक चेतना के प्रमुख केंद्र हैं.
राज्यपाल ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता भारत की सांस्कृतिक शक्ति और सुदृढ़ आध्यात्मिक परंपरा का अद्वितीय उदाहरण है. उन्होंने कहा कि इतनी विशाल और श्रद्धा से परिपूर्ण जनभागीदारी विश्व स्तर पर दुर्लभ है.
पूर्वोत्तर राज्यों पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने कहा कि त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय अपनी विशिष्ट संस्कृति, परंपराओं, कला और प्राकृतिक सौंदर्य के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता को समृद्ध करते हैं.
उन्होंने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम राज्यों के बीच आपसी समझ, संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण पहल है और यह आयोजन उसी भावना को साकार करता है.
इस अवसर पर मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और मेघालय के राज्यपाल सी. एच. विजयशंकर के वीडियो संदेश का भी प्रसारण किया गया. समारोह के अंत में आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment