Ranchi : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर रांची के मरांग गोमके जयपाल एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी और बारियातू हॉकी स्टेडियम में झारखंड राज्य स्तरीय इंटर रेजिडेंशियल एवं डे बोर्डिंग सेंटर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया.
हॉकी मुकाबले – रोमांचक क्वार्टर फाइनल
बालक वर्ग
सीओई सिमडेगा ने एसटीसी लातेहार को 8-0 से हराया
गुलशन बर्ह ने 3 गोल दागे, बाकी गोल क्षितिज बारा, अंकित एक्का, निश्पन्त लुगुन, सैमुअल मिन्ज और अनुज एक्का ने किए.
सीओई रांची ने एसटीसी खूंटी को 6-0 से हराया
जोसेफ टोप्पो, अल्फोंस गुरिया, डेविड धनुजर, सालन होरो और अशिम तिर्की ने शानदार गोल किए.
एसएआई एसटीसी रांची ने केआईसी खूंटी को 4-1 से हराया
अस्मित सोरेंग ने अकेले 4 गोल दागे.
एसटीसी सिमडेगा ने एसटीआईयू गुमला को 2-1 से हराया
अंतिम मिनटों तक रोमांच बना रहा.
बालिका वर्ग
एसटीसी बारियातू रांची ने एलएसी सिमडेगा को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया.
सीओई सिमडेगा ने एसएआई रांची को 1-0 से मात दी.
एसटीसी सिमडेगा ने एसटीसी गुमला को 3-0 से हराया.
सीओई रांची ने सीओई खूंटी को 4-0 से शिकस्त दी.
बैडमिंटन – फाइनल की जंग तय
सिंगल सेमीफाइनल
हर्षित राज ने युवराज कुमार को हराया.
श्री रामरत्न ने सचिन गोप को मात दी.
फाइनल : हर्षित राज बनाम श्री रामरत्न
डबल सेमीफाइनल
अब्बू रेयान–सचिन गोप की जोड़ी जीती.
हर्षित राज–प्रियांशु तिर्की की जोड़ी विजयी रही.
फाइनल : हर्षित–प्रियांशु बनाम अब्बू–सचिन
फुटबॉल – रोमांच से भरे मुकाबले
सीओई रांची ने आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र को 1-0 से हराया.
सिमडेगा ने देवघर को टाई ब्रेकर में 5-4 से मात दी.
डे-बोर्डिंग ने गिरिडीह को 2-0 से हराया.
जेएसएसपीएस ने सरायकेला-खरसांवा को 1-0 से हराया.
बालिका वर्ग
सीओई रांची ने गुमला को 1-0 से हराया (गोल : पायल कुमारी).
दुमका ने डे-बोर्डिंग को 5-0 से रौंदा.
हजारीबाग ने चतरा को 6-0 से हराया.
सीओई रांची ने दुमका को 3-0 से मात दी.
एथलेटिक्स – युवा धावकों ने दिखाया दम
बालक वर्ग
लंबी कूद : अभिनय मिंज (बोकारो) ने गोल्ड जीता (6.79 मीटर)
ट्रिपल जंप : समीर उरांव (साई रांची) – 14.32 मीटर
ऊंची कूद : संजीव भारती (बोकारो) – 1.82 मीटर
200 मीटर : अरसांन अली (बोकारो) – 21.5 सेकेंड
400 मीटर : शिव कुमार सोरेन (बोकारो) – 48.7 सेकेंड
बालिका वर्ग
लंबी कूद : सिम्मी कुमारी (हजारीबाग) – 4.96 मीटर
200 मीटर : मुक्ता कुमारी (साई रांची) – 26.4 सेकेंड
400 मीटर : आकांक्षा कुमारी (साई रांची) – 57.0 सेकेंड
ऊंची कूद : संध्या कुमारी (पलामू) – 1.45 मीटर
ट्रिपल जंप : प्रीति लकड़ा (हजारीबाग) – 11.84 मीटर
रस्सा कस्सी का भी रहा मजा
मोरहाबादी मैदान में रस्सा कस्सी भी खेला गया.
बालक वर्ग : खूंटी विजेता, रांची उपविजेता
बालिका वर्ग : गुमला विजेता, रांची उपविजेता
Leave a Comment