Search

रांची: GST घटने के बाद वाहनों की बिक्री बढ़ी, एक माह में 27,986 गाड़ियां बिकीं

Ranchi : राज्य में गाड़ियों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. राजधानी रांची में पिछले एक महीने के भीतर कुल 27,986 वाहन बिके हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.केंद्र सरकार द्वारा GST में की गई कमी का सीधा असर वाहन बाजार पर देखने को मिल रहा है. पहले जहां एक महीने में औसतन 8,000 से 9,000 गाड़ियां ही बिकती थीं, वहीं इस बार बिक्री तीन गुना से भी अधिक बढ़ गई है.

 

वाहन विक्रेताओं का कहना है कि GST घटने से गाड़ियों की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत तक की कमी आई है, जिसका लाभ ग्राहकों ने तुरंत उठाया. इस महीने 4,726 चारपहिया वाहन (कारें) और 20,760 दोपहिया वाहन (बाइक व स्कूटी) बेचे गए.

 

धनतेरस और दीपावली का भी बिक्री में बड़ा योगदान रहा. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि यह उछाल सिर्फ त्योहारों तक सीमित नहीं, बल्कि टैक्स घटने के फैसले के बाद ग्राहकों का उत्साह लगातार बढ़ा है.ऑटोमोबाइल शोरूम संचालक का कहना है कि कई ग्राहकों ने पहले बुक की गई गाड़ियों की डिलीवरी भी इसी अवधि में ले ली, ताकि उन्हें कम GST दर का लाभ मिल सके.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp