- प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को मिला सम्मान
Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में दो दिवसीय “सतर्कता महोत्सव-2025” का समापन हुआ. इस मौके पर रांची के कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

अंतिम दिन फेस पेंटिंग और सोलो सॉन्ग प्रतियोगिताएं हुईं. बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और अपने चेहरों पर सुंदर कलाकृति बनाकर ईमानदारी और सतर्कता का संदेश दिया.
मुख्य अतिथि सीवीओ पंकज कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले. हर पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह आने वाली पीढ़ी को अच्छा माहौल दे. सतर्कता और ईमानदारी का संदेश सब तक पहुंचना चाहिए.
कार्यक्रम में लाइव पेंटिंग वर्कशॉप भी हुई, जिसमें कई राज्यों से आए कलाकारों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रॉफी दी गई.
विजेताओं की सूची
सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता
अबीर दयाल सतसंगी, हितेन कश्यप, उत्कर्ष अक्षय मिश्रा
फेस पेंटिंग प्रतियोगिता
- मुस्कान कुमारी और मिथुन बेदिया
- अनुज कुमार और पियूष कर्मकार
- सना अहमद और रायन अहमद
रंगोली प्रतियोगिता
- दिव्या श्रीवास्तव और खुशबू कुमारी
- दक्ष घोष और सोनू कुमार दास
- अंशिका और भारती कुमारी
पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता
- नीलम कुमारी और खुशबू कुमारी
- गौरव पाल और दिव्या श्रीवास्तव
- दीपेंटी सरकार और काहकशां इम्तियाज
स्ट्रीट पेंटिंग प्रतियोगिता
- मयंक ठक्कर और अभिनव
- आकाश रंजन और अयान
- रोहित कुमार और जानवी तिर्की



Leave a Comment