Ranchi: केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने बुधवार को झारखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के चयनित 21 सदस्यों की अधिकारिक घोषणा की. इनके नामों की घोषणा करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं 27 फरवरी 1990 को विधायक बना था. उस समय हम हारने के लिए नोमिनेशन किए थे. बीजेडी पार्टी के संस्थापक नेता बीजू बाबू ने बीजेपी को साइन बोर्ड पार्टी बताया था. इसके बाद मैं आठ बार सांसद रहा. दो बार विधायक और तीन बार उड़ीसा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना. उन्होंने बताया कि, मैंने बीजेपी के 14 राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ काम किया है. ये बीजेपी में ही संभव है. हमें गर्व है कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. इससे पहले उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रो. आदित्य साहू के नाम की घोषणा की.
बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद के 21 चयनित सदस्य
कड़िया मुंडा, अर्जुन मुंडा, समीर उरांव, यदुनाथ पांडेय, चंपाई सोरेन, संजय सेठ, रघुवर दास, दिनेशानंद गोस्वामी, मधु कोड़ा, पीएन सिंह, रवींद्र राय, अमर बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानू प्रताप शाही, जीतू चरण राम, अभयकांत प्रसाद, डॉ प्रदीप वर्मा, अनंत ओझा, दीपक प्रकाश, अन्नपूर्णा देवी और गीता कोड़ा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment