Ranchi : पारसनाथ पब्लिक स्कूल, राज नगर, हजाम गांव में आज कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट, रांची की ओर से मानसिक स्वास्थ्य पर एक उपयोगी कार्यशाला आयोजित की गई.इस कार्यशाला में बच्चों और अभिभावकों को मानसिक, भावनात्मक और व्यवहार से जुड़ी समस्याओं के बारे में समझाया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेनू गहलोत (नैदानिक मनोवैज्ञानिक, सीआईपी रांची), जिनके पास 21 साल का अनुभव है, उन्होंने किया.
डॉ. रेनू ने बच्चों को बताया कि तनाव, चिंता, डिप्रेशन और गलत खाने की आदतों जैसी समस्याओं से कैसे बाहर निकला जा सकता है. बच्चों के मन में कई तरह की गलतफहमियां थीं, जिन्हें उन्होंने सरल तरीके से दूर किया. जिन बच्चों में कुछ मानसिक परेशानी के लक्षण दिखाई दिए, उनका अलग से काउंसलिंग किया गया और उनके माता-पिता को भी समाधान समझाए गए.
कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में बढ़ती मोबाइल की आदत को कम करना, पढ़ाई में कमजोर बच्चों की मदद करना, स्कूल में अनियमित आने वाले बच्चों में रुचि जगाना, उनका आत्मविश्वास बढ़ाना और परिवार की समस्याओं से आने वाले मानसिक दबाव को कम करना था.
ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे अक्सर ऐसे माहौल से आते हैं, जहां घर पर उनकी पढ़ाई या मानसिक समस्याओं को समझने वाला कोई नहीं होता. इसलिए ट्रस्ट का प्रयास है कि ऐसे बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ सही मार्गदर्शन भी मिले. कार्यक्रम में स्कूल के ट्रस्टी अमित लाल, निदेशक राजू उरांव और प्राचार्य रीना कच्छप भी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment