Ranchi : जिले के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठियो बस्ती में आपसी विवाद के चलते गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अरसद अंसारी के रूप में हुई है, जो सीठियो बस्ती का ही मूल निवासी था.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो बस्ती में सोमवार की रात हुई है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर अरसद अंसारी और आरोपी तौसीफ अंसारी के बीच विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि तौसीफ अंसारी ने अरसद अंसारी पर गोली चला दी.
गोली लगने से अरसद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही धुर्वा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद सीठियो बस्ती और आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश है.



Leave a Comment