Ramgarh/Ranchi : रांची के मोरहाबादी निवासी सुभाष कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में अपना परचम लहराया है. उन्होंने टीवी पर केबीसी के मंच पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर 25 लाख रुपए का इनाम जीता है. सुभाष कुमार ने रामगढ़ के राधा गोविंद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. यह जानकारी राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खोरठा विभागाध्यक्ष ओहदार अनाम अजनबी ने दी है. उन्होंने बताया कि सुभाष ने केबीसी के मंच पर अपनी अद्भुत ज्ञान क्षमता व प्रतिभा से जीत दर्ज कर झारखंड का मान बढ़ाया है.
खोरठा विभागाध्यक्ष ने बताया कि सुभाष की संगीत में गहरी रूचि है. वह राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मिस्टर फेयरवेल का खिताब जीत चुके हैं. वह फिलहाल रांची में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ-साथ राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिवार में भी खुशी का महौल है. केबीसी खेल कर घर लौटने पर परिजनों व अन्य लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
मन में जज्बा हो तो सफलता की राह आसान हो जाती हैः सुभाष
सुभाष कुमार ने कहा कि अगर मन में जज्बा व जूनन हो, तो सफलता की राह आसान हो जाती है. इससे किसी भी प्रकार से सफलता हासिल की जा सकती है. उनका कहना है कि मेहनत व लग्न से काम करें, सफलता कदम चूमेगी. उन्होंने केबीसी के पहले राउंड में ही नाना पाटेकर व सनी देओल की बेहतरीन मिमिक्री कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया. वहीं गायन व कविता पाठ से फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन को आकर्षित कर खूब वाहवाही लूटी. 8 से 12 दिसंबर तक टीवी पर सुभाष का जलवा दिखेगा. कार्यक्रम का प्रसारण सोनी टीवी व सोनी लिव पर किया जायगा. सुभाष ने अपनी जीत का श्रेय विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, मां रेणुका गुप्ता, पिता रामकिशोर साहू व संत जेवियर कॉलेज के व्याख्याताओं को दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment