Dhanbad : धनबाद का रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) अब आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य जिले के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है. डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार व नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने शुक्रवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रस्तावित योजना का प्रेजेंटेशन भी देखा.
डीसी ने कहा कि नगर आयुक्त द्वारा तैयार योजना बेहद सराहनीय है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लोगों के लिए बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, क्रिकेट के लिए इनडोर शेड समेत अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि योजना को शीघ्र धरातल पर उतारा जाएगा. यहां आने वाले आम जनों से न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा, जिससे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंपू तालाब की सौंदर्यीकरण योजना का प्रेजेंटेशन भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment