Lagatar desk : रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए अब तीन दिन से अधिक हो गए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.आदित्य धर निर्देशित स्पाई-एक्शन थ्रिलर में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए.
भारत में कमाई
फिल्म ने पहले ही दिन 28.60 करोड़ की ओपनिंग लेकर दर्शकों का ध्यान खींचा. शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 33 करोड़ और रविवार को लगभग 44.80 करोड़ तक पहुंच गया. इस तरह फिल्म ने पहले तीन दिनों में 106.50 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया.
दिन कलेक्शन (करोड़)
पहला दिन 28.60
दूसरा दिन 33
तीसरा दिन 44.80
कुल 106.50
फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन भारत में अब तक 125.67 करोड़ है. सोमवार के कलेक्शन के अनुसार अगर आंकड़ा 20 करोड़ के आसपास रहता है, तो यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रन की ओर बढ़ सकती है.
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन
फिल्म ने विदेशों में भी शानदार ओपनिंग की है. अमेरिका और नॉर्थ अमेरिका में तीन दिनों में ही फिल्म ने 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.7 करोड़) का आंकड़ा पार किया. ओवरसीज कुल कलेक्शन अब तक 34.48 करोड़ है. इसका मतलब है कि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन अब तक 160.15 करोड़ हो गया है.
रणवीर सिंह के पुराने रिकॉर्ड टूटे
‘धुरंधर’ ने पहले तीन दिनों में रणवीर सिंह की पिछली बड़ी फिल्मों के शुरुआती वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. तुलना करें तो:
पद्मावत – 78 करोड़
सिंबा – 75.11 करोड़
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी – 46.81 करोड़ .इस तरह धुरंधर रणवीर के करियर की सबसे बड़ी वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment