Search

रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मैसा’ का फर्स्ट लुक आउट, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म मैसासे अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है .एक्ट्रेस ने आज (27 जून) अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का खौफनाक पोस्टर जारी किया, जिसमें एग्रेसिव अवतार  में नजर आ रही है

 

पोस्टर में रश्मिका के चेहरे पर खून के निशान, आंखों में डरावना गुस्सा और हाथ में एक खंजर दिखाई दे रहा है. उनके इस लुक से साफ है कि फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा . साथ  ही इसके  कैप्शन में लिखा, लड़ाई शुरू होने वाली है क्या आप तैयार हैं

 

 

 

इसके साथ ही, रश्मिका ने एक भावुक नोट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने इस किरदार को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. मैंने हमेशा आपको कुछ नया, कुछ अलग और कुछ एक्साइटिंग देने की कोशिश की है. और यह रहा उनमें से एक. ऐसा कैरेक्टर जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया, ऐसी दुनिया जिसमें मैंने आज तक कदम नहीं रखा और मेरा ऐसा रूप जिससे मैं खुद भी अब तक नहीं मिली थी. यह भयंकर है, यह तीव्र है, और यह बेहद कच्चा है. मैं बहुत नर्वस हूं और साथ ही बेहद उत्साहित भी. मैं वास्तव में इंतजार नहीं कर सकती कि आप इसे देखें  और यह तो सिर्फ शुरुआत है.मैसा

 

 

 

मैसा के साथ रश्मिका की फिल्मोग्राफी में एक और पैन इंडिया प्रोजेक्ट जुड़ चुका है. इससे पहले पुष्पा फ्रेंचाइजी, एनिमल, छावा और फिलहाल कुबेर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. बता दें, मैसा रश्मिका की सोलो पैन इंडिया फिल्म है. इसके अलावा उनके पास कई छोटे बजट की फिल्में भी हैं, जिनमें राहुल रविन्द्रन द्वारा निर्देशित द गर्लफ्रेंड और शांतारूबन द्वारा निर्देशित रेनबो शामिल हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp