Lagatar desk : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई भीषण बस दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. अब इस घटना पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.

इसकी कल्पना करना भी असहनीय है -रश्मिका
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कुरनूल से आई खबर से दिल भारी हो गया है. उस जलती हुई बस के अंदर मौजूद यात्रियों पर क्या बीती होगी, इसकी कल्पना करना असहनीय है. यह सोचना कि एक पूरा परिवार, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे, और इतने सारे लोगों ने कुछ ही मिनटों में अपनी जान गंवा दी, वास्तव में विनाशकारी है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस त्रासदी से प्रभावित हर परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
क्या है कुरनूल बस हादसे की पूरी घटना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के कुरनूल में देर रात 43 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई. हादसे के वक्त बस हाईवे पर थी. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जल गया.
दो ड्राइवरों समेत लगभग 23 यात्री किसी तरह बाहर निकलने में सफल हुए, जबकि बाकी लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. एएनआई के अनुसार, राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन आग पर काबू पाने में काफी वक्त लगा.
वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं रश्मिका मंदाना
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना हाल ही में रिलीज़ हुई मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ में नज़र आई हैं. आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका के साथ आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment