Search

रातू फ्लाईओवर चालू, फिर भी राजभवन से कचहरी चौक तक हर दिन लग रहा जाम, आमजन परेशान

Ranchi :  रातू ऐलिवेटेड कॉरिडोर, जिसे 558 करोड़ की लागत से बनाया गया है, के शुरू हो जाने के बावजूद राजभवन से कचहरी चौक तक जाम की समस्या बरकरार है. बुधवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक इस रूट पर भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा, जिससे ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

 

सीटी बस और ऑटो स्टॉपेज बन रहे जाम की बड़ी वजह

राजभवन रैंप के पास सीटी बसों और ऑटो के स्टॉपेज का अनियोजित संचालन हो रहा है. ऑटो चालकों मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर रहे हैं. साथ ही बीच रास्ते में ही ऑटो रोककर पैसेजर बैठा रहे हैं, जिसकी वजह से इस रास्ते में जाम लग रही है. खासकर पिक ऑवर के समय जाम की स्थिति आम बात हो गई है. 

Uploaded Image

 

ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और तिरपाल से बने स्टॉपेज भी बेअसर

जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है. साथ ही सड़क किनारे तिरपाल और दरी से अस्थायी स्टॉपेज बनाए गए हैं, लेकिन ये उपाय अब तक प्रभावी साबित नहीं हुए हैं. लोगों का कहना है कि जाम यहां हर दिन की सामान्य समस्या बन चुकी है.

 

फुटपाथ पर अतिक्रमण ने बढ़ाई परेशानी

राजभवन से कचहरी चौक तक फुटपाथ पर अवैध कब्जा जमाए दुकानदारों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है. सड़क के किनारे अतिक्रमण की वजह से पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बची है, जिससे वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ गई है. हालांकि दो दिनों के लिए नगर निगम की ओर से दुकानदारों को हटा दिया गया है. 

 

फ्लाईओवर पर रफ्तार, सड़क पर रेंग रहे वाहन

रातू रोड ऐलिवेटेड कॉरिडोर पर वाहन तेज रफ्तार से चल रहे हैं. लेकिन नीचे की सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. नीचे की सड़कों पर ऑटो की अधिक संख्या और रुक-रुक कर सवारी भरने की वजह से ट्रैफिक का दबाव बना रहता है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp