Search

रवीना टंडन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की, बोलीं– अब सद्बुद्धि आ गई...

Lagatar desk : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है. शुक्रवार, 22 अगस्त को आए इस संशोधित आदेश में कोर्ट ने कहा कि नसबंदी और टीकाकरण के बाद आवारा कुत्तों को वहीं छोड़ा जाए जहां से उन्हें पकड़ा गया था. वहीं, केवल बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में रखा जाए. कोर्ट के इस फैसले का कई हस्तियों ने स्वागत किया है, जिनमें रवीना टंडन, वीर दास और रुपाली गांगुली जैसे नाम शामिल हैं.

 

 

 

रवीना टंडन ने जताई खुशी, कहा– अब सद्बुद्धि आ गई है


बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा -डोगेश भाई तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं. अब सद्बुद्धि आ गई है. धन्यवाद CJI, सुप्रीम कोर्ट. अब यह भी सुनिश्चित करें कि टीकाकरण और नसबंदी के लिए आवंटित कार्यक्रम और धनराशि का सही ढंग से क्रियान्वयन हो.रवीना लंबे समय से जानवरों के अधिकारों और कल्याण को लेकर अपनी आवाज़ उठाती रही हैं.

 

वीर दास ने दी प्रतिक्रिया, बोले– सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद


कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का समर्थन करते हुए  एक्स  पर लिखा-कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और फिर सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए भारत की सर्वोच्च न्यायालय का बहुत-बहुत शुक्रिया. उम्मीद है कि नगर पालिका अब उनके लिए फीडिंग एरियाज बनाने के काम में तेजी लाएगी.

 

रुपाली गांगुली ने कहा– यह करुणा की जीत है


'अनुपमा' फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने इस फैसले को कम्पैशन की जीत बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, जिन्होंने आदेश में संशोधन कर आवारा कुत्तों की नसबंदी और उन्हें वापस उनके स्थान पर छोड़ने की अनुमति दी. यह कदम न केवल लोगों को रैबीज और खतरनाक कुत्तों से बचाता है, बल्कि हमारे मूक-बधिर साथियों को सम्मान के साथ जीने का अवसर भी देता है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp