Search

रवि किशन को मिला पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, बोले– 33 साल से तरस रहा था

Lagatar desk : दिग्गज अभिनेता और सांसद रवि किशन को फिल्म 'लापता लेडीज़' में उनके शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार मिला. शनिवार को गुजरात के कांकरिया लेक स्थित ईकेए एरिना में आयोजित 70वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में जब उन्हें यह सम्मान मिला, तो वो भावुक हो उठे.

 

रवि किशन ने इस खास मौके पर कहा,मैं इसके लिए 33 वर्षों से तरस रहा था. पहले सोचा करता था कि ये पुरस्कार खरीदे जाते हैं, लेकिन अब साबित हो गया कि ऐसा नहीं है. मुझे भगवान शिव और खुद पर विश्वास था. यह पुरस्कार मेरे समर्पण का फल है.

 

 

किरण राव को दिया धन्यवाद

 

रवि किशन ने यह अवॉर्ड फिल्म 'लापता लेडीज़' में निभाई गई अपनी भूमिका के लिए जीता, जिसे किरण राव ने निर्देशित किया था. उन्होंने फिल्म में काम का अवसर देने के लिए निर्देशक का आभार जताया और कहा -मैं फिल्म की निर्देशक किरण राव को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया.इस फिल्म में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांता प्रमुख भूमिकाओं में थे. फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया था.

 

शाहरुख खान ने की अवॉर्ड शो की मेज़बानी

70वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह की मेज़बानी शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल ने की. यह आयोजन सितारों से सजी शाम में तब्दील हो गया.

 

फिल्मफेयर 2025 के अन्य प्रमुख विजेता

इस समारोह के विजेताओं में अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन शामिल थे, जिन्होंने क्रमशः 'आई वांट टू टॉक' और 'चंदू चैंपियन' में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार जीता. 


आलिया भट्ट ने 'जिग्रा' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता, जबकि नितांशी गोयल को 'लापता लेडीज़' में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री (महिला) का पुरस्कार मिला. 

 

लक्ष्य को 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार मिला, और कुणाल खेमू और आदित्य सुहास जम्भाले को क्रमशः उनकी फिल्मों 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'आर्टिकल 370' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार दिया गया.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp