Lagatar Desk : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की तीन दिन की बैठक आज (बुधवार) से मुंबई में शुरू हो रही है, जो 5 दिसंबर तक चलेगी. इस बैठक में देश की GDP ग्रोथ और महंगाई के आंकड़ों के आधार पर आगे की ब्याज दरों (इंटरेस्ट रेट) पर चर्चा होगी. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा शुक्रवार सुबह 10 बजे पॉलिसी के नतीजा की घोषणा करेंगे.
RBI's three-day monetary policy meeting begins today, policy outcome on Friday
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2025
Read story @ANI | https://t.co/B95GtOvHw4#RBI #Policy #Meeting pic.twitter.com/xTUawRAQpr
जीडीपी ग्रोथ अच्छी, महंगाई भी घटी
बता दें कि वर्तमान समय में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत प्रदर्शन कर रही है. जुलाई–सितंबर (FY26 Q2) में GDP ग्रोथ 8.2%** रही, जो उम्मीद से बेहतर है. वहीं महंगाई में भी तेजी से गिरावट आई है. मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) के मुताबिक, अक्टूबर 2025 में खुदरा महंगाई (CPI) घटकर 0.25%, यानी यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है.
रेपो रेट पर बदलाव की उम्मीद कम
बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है. उम्मीद है कि RBI रेपो रेट को 5.50% पर स्थिर रखेगा और रुख (स्टांस) न्यूट्रल रहेगा.रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में गिरावट से महंगाई में तेजी से कमी आई है और आगे भी महंगाई कम रहने की उम्मीद है. फिर भी, लगातार मजबूत आर्थिक ग्रोथ को देखते हुए RBI इस बार सावधानी से फैसला ले सकता है.
एक्सपर्ट की राय
CARE Ratings के MD और CEO मेहुल पंड्या ने कहा कि तेज GDP ग्रोथ और बहुत कम महंगाई का ब्याज दरों पर विपरीत असर होता है. मजबूत अर्थव्यवस्था में दरें कम नहीं की जातीं, लेकिन कम महंगाई दरों में कटौती का मौका देती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment