Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में अब कर्मचारियों की सर्विस फाइलें कंप्यूटर पर रखी जाएंगी. इसके लिए आज स्पंदन सभागार में एक कार्यशाला हुई, जिसकी अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्रा ने की.
कार्यशाला में महाप्रबंधक (मानव संसाधन/श्रमशक्ति) श्रीमती कविता गुप्ता, सभी क्षेत्रों और इकाइयों के स्टाफ अधिकारी, ERP अधिकारी और नोडल अधिकारी शामिल हुए. बैठक में तय हुआ कि तय समय सीमा के भीतर सभी कर्मचारियों की सर्विस शीट्स को अपडेट कर डिजिटल किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि सर्विस शीट किसी भी कर्मचारी की पूरी नौकरी का रिकॉर्ड रखने का अहम दस्तावेज होता है. इसे डिजिटल करने से रिकॉर्ड में गड़बड़ियां खत्म होंगी और पेंशन, प्रमोशन, CMPF जैसे मामलों का समाधान जल्दी और आसानी से होगा.
इस मौके पर श्रमशक्ति टीम ने बताया कि यह काम कैसे किया जाएगा. वहीं एक्सेंचर टीम ने ERP/SAP सिस्टम में डेटा अपलोड करने पर सहमति जताई. इससे सभी कर्मचारियों के रिकॉर्ड सुरक्षित, अपडेटेड और आसानी से उपलब्ध रहेंगे.
Leave a Comment