Search

परमाणु केंद्र फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर बमबारी को लेकर ईरान ने कहा, गैंबलर ट्रंप ने युद्ध शुरू किया, इसे खत्म हम करेंगे

Tehran :  ईरान के तीन प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों  फोर्डो,  नतांज़ और एस्फाहान  पर अमेरिका द्वारा बी-2 बॉम्बर और टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से हमला किये जाने पर ईरान आगबबूला हो गया है.

 

ईरानी सैन्य केंद्रीय कमान ने आज सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेकर कहा कि हमारे परमाणु ठिकानों पर हमलों ने युद्ध का मैदान खोल दिया है. अमेरिका ने शुरुआत की है, तो अब जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहिए. 

 


ईरानी सेना के मेजर जनरल अब्दुलरहीम मौसवी ने अमेरिकी हमलों की निदा करते हुए कहा कि अमेरिका ने इजरायल को रोकने के बजाय हम पर हमले किये. अमेरिका ने हमें कार्रवाई करने का विकल्प दे दिया है.

 

ईरानी सेना के प्रवक्ता ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति को गैंबलर ट्रंप कहा गया है.   ईरानी सेना के प्रवक्ता ने सीधे ट्रंप से कहा कि आपने युद्ध शुरू किया है लेकिन इसे खत्म हम करेंगे. प्रवक्ता ने इस वीडियो में अंग्रेजी का इस्तेमाल किया है. 

 


ईरानी सेना के नये चीफ मेजर जनरल अमीर हातमी ने अमेरिका को धमकाते हुए कहा कि हमने कई बार अमेरिका का सामना किया है. हमने  उन्हें हर बार करारा जवाब दिया है.  हम इस बार भी खुशी से लड़ेंगे.'

 

 

ईरानी सेना की यह टिप्पणी ईरान के तीन प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिका के हवाई हमलों के बाद आयी है. बता दें कि ट्रंप ने इन हमलों के बाद तेहरान के परमाणु हथियार निर्माण कार्यक्रम को तबाह कर देने का दावा किया है. ईरान की ओर से पश्चिम एशिया स्थित अमेरिकी ठिकानों पर हमले का खतरा बढ़ गया है.  

 


ईरान पर अमेरिका के भीषण हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने पश्चिम सुरक्षा परिषद के एक आपातकालीन सत्र में कहा कि   ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिका की बमबारी क्षेत्र में एक ‘खतरनाक मोड़’ का संकेत है.  

 

अमेरिका  द्वारा ईरान के तीन परमाणु केंद्रों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर बमबारी की घोषणा किए जाने के बाद 15 देशों की परिषद ने रविवार को आपातकालीन सत्र के लिए बैठक की थी. 

 


 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp