Search

रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में 47 पदों पर निकली वैकेंसी,जल्द करें आवेदन

LagatarDesk : रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (RCB) फरीदाबाद ने कुल 49 पदों पर वैकेंसी निकाली है. RCB ने सीनियर साइंटिस्ट, रिसर्च कंसल्टेंट सॉफ्टवेयर डेवलपर सहित विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट 31 मई से पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी की ऑफिशियल वेबसाइट http://rcb.res.in">

href="
http://rcb.res.in">http://rcb.res.in/">http://rcb.res.in

पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
सीनियर साइंटिस्ट 02    
रिसर्च कंसल्टेंट02
डाटाबेस  मैनेजर  04
साइंटिस्ट  02
डाटाबेस इंजीनियर/ सॉफ्टवेयर डेवलपर10
डाटा क्यूरेटर  12
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर03
स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेटर02
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर02
सीनियर प्रोग्रामर02
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 01
प्रोग्रामर03
टेक्निकल असिस्टेंट 02
एडवाइजर01
सीनियर अकाउंट असिस्टेंट 01
कुल पदों की संख्या49
जॉब लोकेशन फरीदाबाद , हरियाणा
ऑफिशियल वेबसाइट http://rcb.res.in">http://rcb.res.in/">http://rcb.res.in

 

सैलरी डिटेल

पदों के नामसैलरी प्रतिमाह
सीनियर साइंटिस्ट2,04,416
रिसर्च कंसल्टेंट/डाटाबेस  मैनेजर  1,24,541
साइंटिस्ट /डाटाबेस इंजीनियर/ सॉफ्टवेयर डेवलपर1,07,593
डाटा क्यूरेटर  89,875
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर  /स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेटर89,916
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर85,333
सीनियर प्रोग्रामर74,833
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 56,166
प्रोग्रामर46,708
टेक्निकल असिस्टेंट 41,041
एडवाइजर80,000
सीनियर अकाउंट असिस्टेंट60,000

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 30 से 50 वर्ष होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गयी है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क

जनरल कैंडिडेट  1000 रूपये

एससी /एसटी/महिला कैंडिडेट  नि:शुल्क आवेदन

सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

आवेदन  प्रक्रिया

कैंडिडेट रीजनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल के ऑफिशियल बेवसाइट http://rcb.res.in">http://rcb.res.in">http://rcb.res.in

पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp