Search

बीएड-डीएलएड प्रशिक्षुओं का ई-विद्या वाहिनी में रजिस्ट्रेशन जरूरीः धनबाद डीसी

Dhanbad : धनबाद जिले के 15 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के सत्र 2024-26 के बीएड व डीईएलएड प्रशिक्षुओं का चार सप्ताह का अभ्यास पाठ शुरू होना है. इसको लेकर डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रशिक्षुओं का ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. साथ ही उनकी हाजिरी बायोमीट्रिक के माध्यम से दर्ज की जाएगी. उनके लिए विद्यालय का आवंटन शिक्षक-छात्र अनुपात और दूरी को ध्यान में रखकर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आवंटन प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए.

बैठक में समिति के सदस्य डीईओ अभिषेक झा, डीएसई आयुष कुमार व अल इकरा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गोविंदपुर के प्राचार्य उपस्थित रहे. इसके अलावा कुमार बीएड कॉलेज बाघभारा, रवि महतो स्मारक प्रशिक्षण महाविद्यालय महुदा, दामोदर वैली शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (निरसा), आरएस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कतरासगढ़, प्रजन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बलियापुर, धनबाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गोपालगंज, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय धनबाद, आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया सहित जिले के सभी बीएड कॉलेजों के प्राचार्य भी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp