Search

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नियमित जांच जरूरी : VBU कुलपति

Hazaribagh : सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से बचाव के लिए नियमित जांच और जागरुकता जरूरी है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर चंद्रभूषण शर्मा ने सर्वाइकल कैसर पर आयोजित कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए यह बात कही. कार्यशाला का आयोजन आरोहणम संस्थान की संस्थापिका शेफाली गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा विश्वविद्यालय की छात्राएं सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

 

नियमित जांच से बीमारी से बचाव संभव

ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर निशांत भारद्वाज ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव और रोकथाम के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए नियमित जांच जैसे पैर टेस्ट, एचपीवी टेस्ट की सलाह दी. साथ ही सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जरूरी बातें बताईं. उन्होंने टीकाकरण और स्वस्थ जीवन शैली के सहारे सर्वाइकल कैंसर से बचाव की सलाह दी. कार्यशाला में उन्होंने महिलाओं द्वारा इस बीमारी से पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये.

 

महिलाओं को बीमारी के प्रति जागरुक करना उद्देश्य : शेफाली गुप्ता

कार्यक्रम को संबंधित करते हुए शेफाली गुप्ता ने कहा कि हजारीबाग के लोग उनके परिवार का एक हिस्सा है. उनके स्वास्थ्य की देखभाल और उसके प्रति जागरुक रहना उनकी प्राथमिकता है. सर्वाइकल कैंसर पर इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को इस बीमारी के प्रति जागरुक करना और सामूहिक रूप से इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित करना है. कार्यशाला में विकास कुमार, गंगाधर दूबे, विजय कुमार शुक्ला, ताराकांत शुक्ला सहित अनेकों प्रमुख लोग उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp