Search

ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति जारी करे नहीं तो झारखंड में होगा चक्का जाम : सतीश केसरी

Ranchi : ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति का 60% हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा जारी नहीं किए जाने के खिलाफ एनएसयूआई झारखंड ने बुधवार को राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ दिया.

 

प्रदेश अध्यक्ष बिनय उरांव की अगुवाई में एवं निर्देश में यह आंदोलन झारखंड में जोर-शोर से चलाया गया. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की लापरवाही है. जिससे लाखों ओबीसी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया है. 


संगठन ने मांग की है कि केंद्र सरकार तत्काल छात्रवृत्ति फंड जारी करे ताकि वंचित छात्रों को उनका हक मिल सके. एनएसयूआई ईकाई महानगर अध्यक्ष सतीश केसी के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

 

इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश सचिव पवन नाग, रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष कैफ अली सहित विश्वविद्यालय समिति के पदाधिकारी शामिल थे. सतीश केसरी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने जल्द ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति जारी नहीं की, तो एनएसयूआई पूरे झारखंड में चक्का जाम आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

 

वहीं, रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष कैफ अली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ओबीसी छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार केंद्र से छात्रवृत्ति का बकाया हिस्सा जारी कराने में तत्परता दिखाए.

 

मौके पर इलियास अंसारी, विश्वजीत सिंह, दीपक कुमार, इमदाद अंसारी, हर्ष केशरी, अली रज़ा, सुधांशु कुमार, मेराज खान, रोशन कुमार सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल हुए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp