Search

झारखंड हाईकोर्ट से राहुल गांधी को मिली राहत बरकरार, 27 जून को अगली सुनवाई

Ranchi : राहुल गांधी से जुड़े मामले में झारखंड हाईकोर्ट अब 27 जून को सुनवाई होगी. अगली सुनवाई तक अदालत ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने वाले आदेश को बरकरार रखते हुए विस्तार दिया है. यह मामला झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सूचीबद्ध था, लेकिन समयाभाव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर 27 जनवरी को सुनवाई की तारीख़ मूकरर्र की है. पढ़ें - जुमे">https://lagatar.in/ranchi-police-alert-regarding-friday-prayers-police-force-deployed-everywhere/">जुमे

की नमाज को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात
इसे भी पढ़ें - विरंची">https://lagatar.in/viranchi-narayan-attacked-the-government-said-government-is-breaking-the-morale-of-ssp-and-police-force-for-muslim-appeasement/">विरंची

नारायण ने सरकार पर किया हमला, कहा- मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए SSP और पुलिस बल का मनोबल तोड़ रही सरकार

राहुल गांधी के बयान सभी मोदी चोर पर जारी किया गया था समन 

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को रांची सिविल कोर्ट ने समन जारी किया था. जिसके खिलाफ राहुल गांधी झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. राहुल की ओर से दाखिल याचिका में समन को साथ ही मामले को खारिज करने की अपील की गई है. बता दें कि राहुल गांधी को सभी मोदी चोर वाले बयान पर निचली अदालत ने समन जारी किया था. समन में राहुल गांधी को 22 फरवरी को अदालत में हाजिर होने का आदेश कोर्ट ने दिया है.कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि राहुल गांधी खुद हाजिर हों या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रख सकते हैं.गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए राहुल गांधी रांची आए थे. जहां उन्होंने मोरहाबादी में अपने प्रचार भाषण में नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी का नाम लेते हुए कहा था कि जिनके नाम के आगे मोदी है, वह सभी चोर हैं. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/angered-by-eds-action-on-rahul-gandhi-jharkhand-congress-gheraoed-raj-bhavan-accused-of-violating-democracy/">राहुल

गांधी पर ED की कार्रवाई से नाराज झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव, लोकतंत्र हनन का लगाया आरोप

प्रदीप मोदी ने सिविल कोर्ट दर्ज करवायी थी शिकायतवाद

राहुल गांधी के इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज कराया था. शिकायतवाद संख्या (1993/19) में प्रदीप मोदी ने कहा था कि सारे मोदी को चोर कहना निंदनीय, कष्टकारी के साथ ही दिल को ठेस पहुंचाने वाला है. वहीं शिकायतकर्ता प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ 20 करोड़ रुपये के मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें - अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-furious-demonstration-in-bihar-train-set-on-fire-sabotage-in-booking-office/">अग्निपथ

योजना : बिहार में उग्र प्रदर्शन, ट्रेन को किया आग के हवाले, बुकिंग ऑफिस में की तोड़फोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp