Search

रांची के 7 प्रखंडों में 1614 खराब चापानलों की मरम्मत का काम पूरा

Ranchi : गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से लोगों को राहत दिलाने की दिशा में रांची जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर 7 प्रखंडों में कुल 1614 खराब चापानलों की मरम्मत की गई है. इनमें अनगड़ा में 296, ओरमांझी में 297, सिल्ली में 214, बुंडू में 158, सोनाहातू में 211, राहे में 197 और तमाड़ में 241 चापानल शामिल हैं. यह मरम्मत कार्य 11 मार्च से 31 मई 2025 के बीच किया गया है.

 

दरअसल मोबाइल एप और अबुआ साथी प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों ने शिकायतें दर्ज की थी, जिसके आधार पर चापानलों की मरम्मत की गयी है. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि गर्मी में किसी भी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (पूर्वी व पश्चिमी) के कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे. शहरी इलाकों में जहां चापानल या अन्य स्रोत पर्याप्त नहीं हैं, वहां टैंकरों के जरिए जल आपूर्ति सुनिश्चितकी जा रही है. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp