Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की. उन्होंन दुर्गा पूजा से पहले जिले में पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहा कि दुर्गा पूजा पर भव्य पंडालों व माता की प्रतिमाओं को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पड़ोसी जिले व राज्य से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. प्रशासन का उद्देश्य जिले को स्वच्छ व सुंदर रखना है. उन्होंने सड़क किनारे पड़े बेकार खंभों, होर्डिंग, वर्षों से बंद पड़ीं गुमटियां, पाइप, केबल आदि को हटाने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया.
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर एनएच को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए गोविंदपुर व राजगंज में क्रेन की व्यवस्था रहेगी, जो एनएच पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को उठाकर संबंधित थाना को सुपुर्द करेगी. वहीं नगर निगम क्षेत्र को जाम मुक्त रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिले और स्ट्रीट वेंडर्स को भी परेशानी न हो. दुर्गा पूजा से पहले सभी सीओ की अध्यक्षता में तथा नगर निगम क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी. कमेटी अपने क्षेत्र के पंडालों का भ्रमण कर पार्किंग, साफ सफाई सहित अन्य बिंदुओं का आकलन कर पूजा समिति को सहयोग करेगी. सुरक्षा की दृष्टि से अपने क्षेत्र में थाना प्रभारी के साथ मिलकर भ्रमण करेगी.
बैठक में डीसी ने सड़क के सभी कट से पहले साइन बोर्ड लगाने, बंद स्ट्रीट लाइट को चालू करने, स्कूल बसों के ड्राइवर का लाइसेंस व बस के कंडीशन की जांच करने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए. दुर्गा पूजा पर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग, धनबाद नगर निगम, जेबीवीएनएल, एनएचएआई दुर्गापुर, पथ निर्माण विभाग, स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड के साथ-साथ सभी अंचल अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
वहीं, एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर में ओवर स्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने तथा बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस व नाबालिग वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने, नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने, सभी टू व्हीलर शोरूम को दो पहिया वाहन बिक्री करते समय खरीदार को अच्छी गुणवत्ता और आईएसआई मार्क वाले दो हेलमेट अनिवार्य रूप से देने का निर्देश दिया. साथ ही वैसे शॉपिंग मॉल व कॉमर्शियल बिल्डिंग जहां पार्किंग की सुविधा नहीं है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment