मांस और मछली में महंगाई बढ़कर 7.54 फीसदी पर पहुंची
एनएसओ द्वारा जारी सीपीआई डेटा के मुताबिक, फरवरी में खाने की चीजों में महंगाई दर 5.89 फीसदी रही. जो पिछले महीने जनवरी में 5.43 फीसदी रही थी. अनाज में महंगाई बढ़कर 3.95 फीसदी पर पहुंच गयी. जबकि मांस और मछली में महंगाई 7.54 फीसदी पर रही है. वहीं अंडों में महंगाई की दर फरवरी में 4.15 फीसदी पर रही है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-march-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।15 MAR।।सदन में वाकयुद्ध।।स्पीकर पर क्यों बरसे नीतीश।।तेल के दाम नहीं बढ़ने देगी सरकार!।।J&K में 890 केंद्रीय कानून।।समेत कई खबरें और वीडियो
फरवरी में तेल और ऊर्जा में महंगाई दर घटी
आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों की महंगाई 6.13 फीसदी पर रही है. जबकि मसालों की महंगाई बढ़कर 6.09 फीसदी पर पहुंच गयी. फलों में महंगाई पिछले महीने के मुकाबले 2.26 फीसदी पर स्थिर रही है. तेल और ऊर्जा में महंगाई घटकर 8.73 फीसदी हो गयी है. जो जनवरी में 9.32 फीसदी पर थी.आरबीआई के दायरे को पार कर गयी महंगाई
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि जनवरी में महंगाई दर 6 फीसदी के करीब रहेगी. आरबीआई ने महंगाई का लक्ष्य 4 फीसदी रखा था. 2 फीसदी का मार्जिन दिया गया है. महंगाई के लिए अपर लिमिट 6 फीसदी और लोअर लिमिट 2 फीसदी थी. लेकिन एक बार फिर महंगाई रिजर्व बैंक के दायरे को पार कर गयी. इसे भी पढ़े : ‘बोलकर">https://lagatar.in/mps-disappear-from-the-house-by-speaking-infuriated-lok-sabha-speaker-stopped-the-finance-minister-from-answering/">‘बोलकरसदन से गायब हो जाते हैं सांसद’; भड़के लोकसभा स्पीकर, वित्त मंत्री को जवाब देने से रोका
फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंची
बता दें कि इससे पहले दिन में सरकार ने होलसेल प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई डेटा जारी किया. यह फरवरी में बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गयी. कच्चे तेल, खाद्य पदार्थों और अन्य चीजों की कीमतें बढ़ने के कारण यह इजाफा हुआ है. इसे भी पढ़े : धारा">https://lagatar.in/890-central-laws-implemented-in-jammu-and-kashmir-after-the-abrogation-of-article-370/">धारा370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में लागू हुए 890 केंद्रीय कानून [wpse_comments_template]

Leave a Comment