Dhanbad: वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से फैल रहा है. लिहाजा लोग अपने-अपने हिसाब से खुद की सुरक्षा में लगे हुए हैं. इसी क्रम विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूर भी बड़ी संख्या में धनबाद पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ लोग कोविड जांच के डर से धनबाद स्टेशन में दूसरे रास्तों से भाग रहे हैं. हालांकि ये और भी खतरनाक है वे अपने साथ अपने परिवार की भी जान संकट में डाल रहे हैं. धनबाद स्टेशन पर उतरने के बाद यात्री कभी साउथ साइड के रास्ते, तो कभी गया पुल के रास्ते निकल जा रहे हैं. इससे संक्रमण फैलने का भय बना रहता है. यदि इन यात्रियों की जांच नहीं होगी तो संक्रमण और फैल सकता है.
धनबाद स्टेशन पर जैसे ही मजदूरों के लेकर ट्रेन पहुंची. उससे उतरे सैकड़ों मजदूरों एक लाइन में खड़ा कर दिया गया. लेकिन कई मजदूर साउथ साइड की तरफ से निकलने लगे. वहीं कई लोग स्टेशन पर बनी बैरिकटिंग के अंदर से घुसकर बैंक मोड़ की तरफ चले गये. और पैदल ही स्टेशन रोड आये. इतना ही नहीं बिना जांच कराए यहां से ऑटो पकड़ कर सभी अपने गंतव्य को रवाना हो गये. जबकि स्टेशन पर उतरने वाले अन्य मजदूरों की कोविड जांच की गयी.
वहीं मजदूरों से पूछने पर बताया कि वो लोग केरल से में काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन के डर से अपने घर को जा रहे हैं. केरल से आई इस ट्रेन में कई मजदूरों का ट्रैम्प्रेचर हाई है. प्रशासन ने सभी को क्वारंटाइन करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि सभी प्रवासी श्रमिकों को मेडिकल जांच करने के बाद उनके घर भेजा जाएगा और वहां उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा.
देखिए वीडियो-