Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय ब्लॉक-ए में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पहले दिए गए आदेशों की समीक्षा की गई और नए निर्देश दिए गए.बैठक में डॉ. सुदेश कुमार, श्रीमती मनीषा तिर्की, श्रीमती उर्वशी पांडेय, श्री राजीव कुमार, श्री रवि शंकर मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश:
समाहरणालय परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
ब्लॉक-ए और ब्लॉक-बी की पूरी सफाई हो और पार्किंग में खड़े पुराने वाहन हटाए जाएं.
मुख्य गेट पर बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए, ताकि कर्मचारी समय पर आएं.
समाहरणालय और सुभाषचंद्र बोस पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.
अन्य विभागीय काम तय समय में पूरे किए जाएं.
उपायुक्त ने कहा:
सभी अधिकारी पहले दिए गए निर्देशों का सही तरीके से पालन करें. समाहरणालय को साफ, सुरक्षित और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है. जनता को अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment