30 अगस्त को लगेगा विशेष शिविर, लोगों को मिलेगा प्रमाण-पत्र
Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज भू-राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में परिशोधन पोर्टल से मिले आवेदनों और दाखिल-खारिज मामलों की स्थिति पर चर्चा हुई.
30 अगस्त को सभी अंचलों में कैंप
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 30 अगस्त को हर अंचल में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा. इसमें पहले से निपटाए गए मामलों के आवेदकों को मौके पर ही प्रमाण-पत्र दिया जाएगा.
पुराने मामलों पर सख्ती
बैठक में लंबित दाखिल-खारिज मामलों की भी समीक्षा हुई. उपायुक्त ने कहा कि 90 दिन से ज्यादा पुराने आपत्ति वाले केस और 30 दिन से ज्यादा पुराने बिना आपत्ति वाले केस तुरंत निपटाए जाएं.
"लोगों को आसान और तेज सेवा मिले"
मंजूनाथ भजन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व सेवाएं पारदर्शी और तेज तरीके से लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रशासन का मकसद है – आम जनता को बिना झंझट सुविधा देना. बैठक में अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी और जिले के सभी अंचल अधिकारी शामिल हुए.
Leave a Comment