Ranchi : आज रांची नगर निगम के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के वर्टिकल-4 से जुड़े कामों को लेकर एक अहम बैठक हुई. इस बैठक की अगुवाई उप प्रशासक महोदय ने की.बैठक में उन्होंने PMAY शाखा के अफसरों और कर्मचारियों से एक-एक काम की जानकारी ली और कहा कि योजना से जुड़ा हर काम तेजी से पूरा होना चाहिए, ताकि लोगों को जल्द से जल्द मकान का फायदा मिल सके.उप प्रशासक ने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए और काम में ढिलाई ना करने को कहा. इस दौरान सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, CLTC की टीम, सामुदायिक संगठनकर्ता और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.