New Delhi : केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार पर चर्चा के लिए तैयार हो गयी है. अगले सप्ताह मंगलवार को 10 घंटे का समय चुनाव सुधार पर चर्चा के लिए तय किया गया है.
चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान राजनीतिक दल चुनाव आयोग की भूमिका, चुनावी खर्च से संबंधित ट्रांसपेरेंसी, क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों को रोकने के मुद्दे सहित ईवीएम हैकिंग, SIR प्रक्रिया पर अपनी बातें रख सकते हैं.
बता दे कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राज्यसभा में SIR पर तत्काल चर्चा की मांग की थी. कहा था कि यह अर्जेंट मैटर है. इस पर तत्काल चर्चा शुरू की जानी चाहिए.
चुनाव सुधार पर चर्चा के संबंध में आज राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि सरकार चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. इस पर हम बीएसी की मीटिंग में चर्चा करेंगे. इससे पहले वंदे मातरम् पर चर्चा करेंगे. सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रगीत वंदे मातरम पर विशेष चर्चा की जायेगी. इस चर्चा मे प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment