Search

रिम्स निदेशक को जान से मारने की मिली धमकी

Ranchi : रिम्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजकुमार को सोमवार, 11 अगस्त की सुबह एक व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस घटना के बाद, डॉ राजकुमार ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. डॉ राजकुमार ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने उन्हें कॉल पर कहा कि 15 दिन के अंदर तुम्हें जूते से मार-मारकर रांची से बाहर करूंगा.

 

उन्होंने बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति चंदन कुमार है, जो पहले भी उनसे कई बार मिल चुका है और खुद को एक निजी अस्पताल का सीईओ बताता है. डॉ राजकुमार के अनुसार, जब उन्हें निदेशक पद से हटाने का मामला चल रहा था, तब चंदन कुमार उनसे मदद के बहाने मिला था.

 

हालांकि, जब चंदन कुमार ने रिम्स के कार्यों में दखलअंदाजी करने और कुछ गलत तरीके से काम कराने की कोशिश की, तो डॉ राजकुमार ने उससे मिलना और फोन उठाना बंद कर दिया था. डॉ राजकुमार ने बताया कि चंदन कुमार कार्यालय के ट्रांसफर और पोस्टिंग जैसे मामलों में दखल देने की कोशिश करता था. जब डॉ राजकुमार ने उसकी बात नहीं मानी, तो उसने यह धमकी दी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp