Ranchi : रिम्स प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार के खिलाफ कुछ लोग जानबूझकर गलत और भ्रामक बातें फैला रहे हैं. प्रबंधन के अनुसार, रिम्स में काम कर रहे कुछ ठेकेदारों के खिलाफ पहले वित्तीय अनियमितताओं के मामले सामने आए थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. इसी कारण संस्थान और निदेशक की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
प्रबंधन ने बताया कि पिछले दो वर्षों में निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार के नेतृत्व में संस्थान में कई सुधार किए गए हैं. मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए आधुनिक और उन्नत मशीनें खरीदी गई हैं, और इन सुधारों का उल्लेख रिम्स की वार्षिक रिपोर्ट में भी किया गया है.
रिम्स ने यह भी साफ किया कि सभी टेंडर राज्य सरकार की स्टेट प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ किए जाते हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद संस्थान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है.
प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है और पारदर्शिता व जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्ध हैं. साथ ही आम लोगों से अपील की कि वे संस्थान और निदेशक के खिलाफ फैलाए जा रहे भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण प्रचार पर विश्वास न करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment